एसएसपी अल्मोड़ा ने जरुरतमंद लोगों के लिए खोली आमा की अलमारी

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अपनी धर्मपत्नी रितु राय के साथ 14 दिसम्बर को अल्मोड़ा नगर के टैक्सी स्टैण्ड तिराहे पर बने पुलिस सहायता केन्द्र पर जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए नई पहल आमा की अलमारी का शुभांरभ किया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा की इस नेक पहल का मुख्य उद्देश्य जरुरतमंद लोगों को कड़ाके की ठण्ड से बचाने के लिए कपड़े/कम्बल इत्यादि उपलब्ध कराकर उनकी सहायता करना है।
आमा की अलमारी खुलते ही एसएसपी अल्मोड़ा सहित दानदाताओं द्वारा बच्चों से लेकर के बुजुर्गों तक के कपड़े दान किये गये, सम्मानित जनता, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कपड़े दान करके अपना सहयोग दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों, व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, वरिष्ठ नागरिकों ने एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जरुरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए उठाये गये इस नेक कदम आमा की अलमारी की सराहना करते हुए कहा कि इससे इन लोगों की जीवन शैली में भी काफी सुधार आएगा, इस पहल से समाज के अन्य लोगों को भी जनहित में ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।