22/09/2021
लोअर माल रोड से सोबन सिंह जीना परिसर मार्ग रहेगा बंद

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा परिसर के अधिष्ठाता प्रशासन ने परिसर के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्रों तथा आम जनता को सूचित किया है कि जिला योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के आंतरिक मार्गों में निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। उक्त निर्माण कार्य कराने के मद्देनजर मार्ग पर यातायात (आवागमन) हेतु बंद किया जाना है।
अतः लोअर माल रोड से परिसर को आने वाले सड़क मार्ग को 24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सभी प्रकार के वाहनों हेतु पूर्णतः बंद किया जा रहा है।