एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में पढ़ाई सुचारु रूप से चालू करने की मांग
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा परिसर में छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के चलते कई दिनों से छात्रों द्वारा परिसर बंद कराया जा रहा है। जिसको देखते हुए छात्रों ने कुलसचिव के माध्यम से कुलपति को इस संबंध में ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने कहा कि विगत कुछ दिनों से परिसर में कतिपय छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रसंघ चुनाव की मांग करते हुए आंदोलन किया जा रहा है जिसके चलते परिसर में छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पढ़ने के इच्छुक हैं लेकिन परिसर बंद होने के चलते उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और विद्यालय की आंतरिक परीक्षाओं में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। छात्रों ने ज्ञापन में यह भी कहा है कि विवि कार्यालय बंद होने से छात्रों को आवश्यक दस्तावेज लेने में भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कुलपति से मांग की है कि परिसर में कक्षाएं सुचारु रूप से शुरू हों और विवि कार्यालय में छात्रों को कोई दिक्कत ना हो। वहीं कुलसचिव प्रो डी एस बिष्ट ने कहा कि इस सम्बन्ध में परिसर के अन्य छात्रों से बात हुई है और परिसर में पढ़ाई सुचारु रूप से चलेगी। यहाँ ज्ञापन देने वालों में दिव्या जोशी, रोहित सिंह कुमल्टा, राहुल कनवाल, भारतेन्दु कांडपाल, अभिषेक पाठक, भास्कर जोशी, अमित पाठक, रश्मि, हिना, शिवा, दिशा एवं अन्य छात्र मौजूद रहे।