01/09/2021
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के विद्यार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण अनिवार्य
टीकाकरण का प्रमाण पत्र आवश्यक
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी छात्र-छात्राओं को कोविड टीकाकरण होना अनिवार्य है, क्योंकि वर्तमान में परिसर में सेमेस्टर की परीक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं और कुछ समय बाद सेमेस्टर की परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं। इसलिए सभी विद्यार्थियों का अनिवार्य रूप से टीका करवाकर उसका प्रमाण पत्र अपने पास रखें और परिसर में प्रवेश करते समय मास्क पहनें। साथ ही कोविड के दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें।