
अदालत के आदेश पर आरोपी युवक और परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। खटीमा क्षेत्र में एक युवक ने स्वयं को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का जवान बताकर युवती से सगाई कर ली और बाद में उससे शारीरिक संबंध बना लिए। आरोपी ने युवती और उसके परिजनों से लगभग दो लाख सत्तहत्तर हजार रुपये भी हड़प लिए। मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने युवक और उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की ओर से अदालत में दायर प्रार्थना पत्र के अनुसार, ग्राम देवरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में उसके माता-पिता से विवाह का प्रस्ताव लेकर मिला था। परिजनों ने प्रारंभ में इस रिश्ते से इनकार कर दिया था, लेकिन आकाश, उसकी माता विमला देवी और बहन अंजलि ने उसे एसएसबी में कार्यरत बताकर भरोसा दिलाया। आकाश ने अपनी वर्दी में और एक अधिकारी से पुरस्कार प्राप्त करते हुए कूटरचित तस्वीरें दिखाईं। इसके बाद वह युवती पर विवाह का दबाव बनाने लगा। परिजनों ने सितंबर 2022 में सगाई कर दी।
सगाई के बाद आकाश युवती और उसकी बहन से लगातार गूगल-पे के माध्यम से पैसे मंगाने लगा। उसने कहा कि नौकरी से निलंबन के बाद उसका बैंक खाता सीज हो गया है और जुर्माना जमा करने के लिए उसे धन की आवश्यकता है। इस पर युवती ने उधार लेकर दो लाख रुपये उसे दे दिए। 23 दिसंबर 2023 को वह युवती को नैनीताल घुमाने के बहाने होटल ले गया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
जब युवती के माता-पिता ने आकाश और उसकी माता से विवाह की बात की, तो उन्होंने टालमटोल शुरू कर दी। संदेह होने पर परिजनों ने एसएसबी कैंप से जानकारी ली तो पता चला कि आकाश सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत नहीं है।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपी आकाश सिंह, उसकी माता विमला देवी और बहन अंजलि के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।





