श्रीनगर में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका
श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए मामले की अविलंब सीबीआई जांच कराने की मांग की है। विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने गोला पार्क में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन पेपर लीक प्रकरण के कारण उन्हें रोजगार से ही वंचित होना पड़ रहा है। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। शनिवार को गोला पार्क में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं व बेरोजगारों ने यूकेएसएसएससी की परीक्षा में हुई धांधली और विधानसभा में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की। कहा यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण से लाखों बेरोजगार विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। कहा अपने चहेतों को रोजगार देने के लिए सरकार किसी भी हद तक गुजर जा रही है। जिससे युवाओं में घोर निराशा है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पुण्डीर ने कहा कि उपरोक्त परीक्षा और विधानसभा में हुई नियुक्तियों के कारण युवाओं में भारी निराशा है। इस अवसर पर कांग्रेस पीसीसी बीरेंद्र सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी, भगत सिंह डागर, सूरज घिल्डियाल, सभासद संजय फौजी, शिवकांत कंडारी, सभासद विनोद मैठाणी, परवेज अहमद, श्वेता खन्ना, रेखा अग्रवाल, रणजीत धनाई, नीटू मिश्रा आदि मौजूद रहे।