सोनिया गांधी ने ईडी से मांगी मोहलत, खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला

नई दिल्ली (आरएनएस)। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ कुछ और दिनों के लिए टल सकती है। कोरोना से जूझ रहीं सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है, जिसके कारण वह कुछ सप्ताह तक ईडी से समक्ष पेश नहीं हो पाएंगी।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि चूंकि सोनिया गांधी को कोविड और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर पर आराम करने की सख्त सलाह दी गई है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज ईडी को पत्र लिखकर उनकी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की। जयराम रमेश ने कहा कि सोनिया गांधी जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जातीं, तब तक ईडी के सामने पेश नहीं पाएंगी।