
रुद्रपुर(आरएनएस)। साइबर ठगों ने एक युवती को कोरियर के जरिए गोल्ड एवं रुपये आने की बात कहकर लाखों की ठगी कर ली। तहरीर में युवती ने बताया कि ठगों ने साढ़े चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव झनकट निवासी रेशमा चंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 14 मई 2025 को उसके मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप पर कॉल आई और कहा कि उनके कोरियर के जरिए गोल्ड एवं रुपये आए हैं। जो कि डालर के रूप में मुम्बई एयरपोर्ट पर आया है। कोरियर के जरिए उन तक पहुंचाने के लिए उसे डालर के बदले भारतीय मुद्रा में 50,000 रुपये भेजने होंगे। उसकी बात का विश्वास कर उसने अपनी बहन रेनू चंद को बताए खाता संख्या में 49000 रुपये भेजे फिर उसने बताया कि भेजी गई विदेशी मुद्रा काफी अधिक है और रुपये भेजने होंगे तो उसने अपनी बहन के माध्यम से अलग-अलग खातों में 16000 फिर 46000 इसके बाद 49000 इसी प्रकार 35000, 1,62,500, 40,000, 50,000 रुपये कुल 4,45,500 रुपये अज्ञात लोगों ने ठगी कर विभिन्न खातों में डलवा लिए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।