
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे के मार्गदर्शन में रामलीला ग्राउंड सोमेश्वर में वृहद बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा ने की। उन्होंने उपस्थित आमजन तथा विद्यार्थियों को नालसा, सालसा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, नालसा की योजनाओं, महिलाओं, बच्चों, ट्रांसजेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, नालसा टोल-फ्री हेल्पलाइन 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी सम्मानित किए गए। विभिन्न लाभार्थियों को छड़ी, व्हीलचेयर और कान की मशीनें प्रदान की गईं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण तथा दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाए गए। हैडाखान चैरिटेबल ट्रस्ट, चिलियानौला रानीखेत द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी, मौके पर कार्ड बनाए गए और स्टॉल लगाकर सेवाएँ प्रदान की गईं। शिविर में मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष सोमेश्वर, तहसीलदार सोमेश्वर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नुक्कड़ नाटक और कुमाऊँनी नृत्य प्रस्तुत किए। सचिव शचि शर्मा ने सभी विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और जनता को दी गई सहायता की जानकारी ली। द्वाराहाट, ताकुला और अल्मोड़ा के अधिकार मित्रों ने हेल्प डेस्क और विधिक स्टॉल के माध्यम से लोगों की सहायता की।


