रक्तदान शिविर में करीब 70 यूनिट रक्त एकत्रित 

सोलन। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष पर सोलन में पीड़ित मानवता की सेवा हेतु लाॅयन्स क्लब गोल्ड सोलन ने सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, ताकि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रक्त की कमी को दूर किया जा सके।
रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना है।
कोविड के नियमों की पालना करते हुए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल से आई ब्लड बैंक की टीम की देख-रेख में शिविर का आयोजन हुआ। लाॅयन्स क्लब गोल्ड सोलन के प्रधान कृपाल सिंह पसरीचा ने बताया कि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें करीब 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. रूपप्रीत कौर ने बताया कि रक्तदान से कई जिंदगियां बच सकती हैं। उन्होंने कहा कि असाध्य रोगों से ग्रस्त लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है। इसलिए इस तरह के शिविर बेहद लाभकारी है।