साफ्टवेयर डेवलप करने नाम पर 1.66 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

देहरादून(आरएनएस)।  डालनवाला थाना पुलिस ने सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर 1.66 लाख रुपये ठगी के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित की तरफ से दिए साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। हिन्दवी टेकइंफ्रा के निदेशक हिंद प्रताप सिंह निवासी सर्कुलर रोड की तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि उनकी कंपनी ने सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए भुवनेश्वर स्थित कंपनी से अनुबंध किया। आरोप है कि अनुबंध करने वाली कंपनी के निदेशक आशुतोष महापात्र और इतिश्री साहू ने अपने कर्मचारी अभिलाश जेना के माध्यम से प्रोजेक्ट के लिए 1.15 लाख रुपये में अनुबंध किया। पीड़ित ने अपनी कंपनी से 36,799 रुपये का एडवांस भुगतान कर दिया। बाद में कंपनी ने 50,000 रुपये अधिक भुगतान करवाकर कुल 1.66 लाख रुपये वसूल लिए गए। आरोपियों ने प्रोजेक्ट को पूरा बताकर उसे पीड़ित को ट्रांसफर करने का वादा किया। रकम देने बाद न तो साफ्टवेयर दिया गया और नहीं वापस मांगने पर रकम वापस की। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।