सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस में कांग्रेस नेत्री पर केस

देहरादून। कांग्रेस और बीजेपी नेत्रियों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस में कांग्रेस की नेत्री के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। मामले में पहले कांग्रेस नेत्री ने पहले तहरीर दी। इसके अगले दिन बीजेपी नेत्री ने तहरीर दी थी। पुलिस ने बीजेपी नेत्री की तहरीर पर केस दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर विवाद राजपुर रोड स्थित होटल में हुए फिक्की फ्लो के उद्घाटन समारोह पर शुरू हुआ। आयोजन में भाजयुमो की वरिष्ठ महिला नेता शामिल हुईं। इस दौरान अंकिता हत्याकांड चरम पर था। कांग्रेस नेता गरिमा दसौनी ने इसे लेकर सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट की। जिसमें बाल आयोग, महिला आयोग अध्यक्ष, नेहा जोशी समेत अन्य वरिष्ठ महिला नेत्रियों पर सवाल उठाए। इसके बाद बीजेपी की तरफ से नेहा जोशी ने पलटवार किया। उन्होंने काउंटर किया कि गरिमा भी कार्यक्रम में अपनी बेटी संग पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी तो दसौनी ने बीजेपी नेहा शर्मा और जिस होटल में आयोजन था उसके खिलाफ एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि होटल ने उनकी सीसीटीवी फुटेज निजता के खिलाफ उपलब्ध कराई। इसके अगले दिन नेहा शर्मा ने दसौनी के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। राजपुर थानाध्यक्ष जिनेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि नेहा जोशी की तरफ से गरिमा दसौनी के खिलाफ बीजेपी नेत्रियों के प्रति सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर गलत तथ्य प्रचारित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।


Exit mobile version