सोच संस्था ने ग्राफिक एरा में ‘साइकल ऑफ स्ट्रेंथ’ विषय पर की एक दिवसीय कार्यशाला

almora property
almora property

हल्द्वानी। सोच संस्था एवं ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी हल्द्वानी मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के संयुक्त तत्वाधान में साइकल ऑफ स्ट्रेंथ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार 10 मई को किया गया। इस कार्यशाला में माहवारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को प्रदान की गई। वर्कशॉप में माहवारी को लेकर फैली सामाजिक भ्रांतियों, मिथकों पर सोच संस्था के सचिव मयंक द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। सोच संस्था की सदस्य हिमांशी द्वारा कार्यशाला में पीरियड्स से जुड़ी सभी वैज्ञानिक जानकारी, आधुनिक सेनिटरी केयर प्रोडक्ट्स, सर्वाइकल कैंसर, पीसीओडी, पीसीओस सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेजेन्टेशन दिया गया। कार्यशाला में पीरियड्स सिमुलेशन मशीन की सहायता से छात्रों को माहवारी के समय होने वाले क्रैम्प्स को महसूस कराया गया। संस्था के अध्यक्ष आशीष पंत ने महावारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को लेकर छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रो. नीरज तिवारी ने अपने जीवन से जुड़ी मासिक धर्म की घटनाओं को छात्रों के साथ साझा किया। इस मौके पर ग्राफिक एरा कैंपस हल्द्वानी के परिसर निदेशक डॉ. मनीष कुमार बिष्ट, हिमानी सेमवाल, पुरुषोत्तम पंतोला, रितिका सनवाल और सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is