एसएमजेएन कालेज में छात्राओं ने राम भजनों पर नृत्य किया

हरिद्वार(आरएनएस)। राम विग्रह स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर एसएमजेएन पीजी कालेज में छात्र-छात्राओं के रंगोली बनाई। राम विग्रह स्थापना कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था कालेज में की गई। राम भजनों पर छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में डॉ.अमिता मलहोत्रा, गौरव बसंल ने छात्राओं को तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कामख्या ने राम, चारू ने लक्ष्मण, आरती असवाल ने सीता एवं आरती प्रजापति ने हनुमान तथा आंचल, आयुषी ने द्वारपाल की भूमिका निभाई। रंगोली को सजाने वाली छात्राओं में अपराजिता, अनामिका, अंशिका, इशिका, मानस वर्मा, निकिता मुस्कान, पूनम शालू, वैष्णवी, वर्णिका, आकांक्षा, शिवानी कश्यप, शालिनी, श्रुति,कशिश कंबोज आदि सम्मिलित रहीं। इस अवसर पर कालेज की छात्रा अपराजिता ने अपनी स्वरचित कविता राम आएं है, आएं हैं राम का काव्य पाठ किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर मनोज गर्ग, डॉ. जेसी आर्य, डॉ. संजय माहेश्वरी, वैभव बत्रा, गोविन्द पुरी आदि मौजूद थे।