स्मैक के साथ हत्थे चढ़े दो आरोपी

हरिद्वार(आरएनएस)। पुलिस ने दो युवकों के पास से 11.13 ग्राम स्मैक बरामद की। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि कटहरा बाजार में गश्त के दौरान पुलिस टीम को देखकर भाग रहे एक युवक को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 7.57 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू और 600 रुपये बरामद हुए। बताया कि आरोपी का नाम इसरार निवासी मोहल्ला कोटरावान है। उधर, रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दादूपुर सलेमपुर में एक युवक को दबेाच लिया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मसव्वर निवासी सलेमपुर बताया। आरोपी के कब्जे से 3.56 ग्राम स्मैक, 260 रुपये और एक इलेकट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।