स्मैक बेच रही महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने घर के बाहर स्मैक बेच रही एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8.95 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, बीते मंगलवार शाम पुलिस टीचर्स कालोनी में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने आक्सफोर्ड स्कूल वाली गली में कल्लू के बाहर लोगों की भीड़ को देखा। पुलिस को देखकर भीड़ मौके से तितर बितर हो गई। शक होने पर पुलिस ने घर के बाहर बैठी महिला को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 8.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई। महिला ने अपना नाम शकुंतला देवी पत्नी कल्लू निवासी टीचर्स कालोनी किच्छा बताया। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की छोटी-छोटी पुड़ियां बनाकर बेच रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।