सायरन की आवाज सुनकर साथियों के साथ भागी रूममेट
रुड़की। युवती के साथ उसकी रूममेट के साथियों ने अभद्रता कर दी। युवती ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचने के लिए कोतवाली से निकली। पुलिस का सायरन सुनकर रूममेट अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर रूममेट समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली को एक युवती ने बताया कि क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर कंप्टीशन की तैयारी कर रही है। शनिवार शाम रूममेट के दो पुरुष परिचित उससे मिलने आए थे। तीनों नाचने गाने लगे। इस दौरान वह दूसरे कमरे में चली गई थी। आरोप है कि रूममेट के एक परिचित ने बहाना कर कमरा खुलवाया और अभद्रता कर हाथापाई का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। मामला बढ़ने पर फोन से पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचने के लिए कोतवाली से निकल पड़ी। जैसे ही पुलिस घर से कुछ दूरी पर पहुंची तो पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर रूममेट अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गई। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि रितिक निवासी डालाचोहरा थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर, नितिन निवासी शेरपुर खेलमऊ थाना झबरेड़ा समेत एक अन्य युवती के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।