सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण अभियान चलाया

विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत लखवाड़ कॉलोनी और महाविद्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण अभियान चलाया। मिशन के तहत प्रत्येक छात्र के लिए डेढ़ किलो कूड़ा निस्तारण का लक्ष्य रखा गया था। बुधवार को प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के साथ ही समाज स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए भी छात्र-छात्राओं को जागरूकता अभियान चलाने होंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधान सुबोध गोयल ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति देश के प्रत्येक नागरिक की संपत्ति है। लिहाजा सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और स्वच्छता का दायित्व भी प्रत्येक नागरिक का है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. राजकुमारी भंडारी चौहान ने बताया कि 31 अक्तूबर तक एक करोड़ किलो कूड़ा निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। अभियान में शामिल छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है, हम सबका यही सपना स्वस्थ, स्वच्छ भारत हो अपना आदि स्लोगन से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अभियान में प्रो. आरएस गंगवार, डा. विजय सिंह नेगी, डा. एआर बिजल्वाण, डा. आएल केष्टवाल आदि शामिल रहे।
स्वच्छ भारत-क्लीन इंडिया अभियान के तहत श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद के निर्देशन में आयोजित रैली को प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने महाविद्यालय परिसर से पुरोड़ी मार्केट के लिए रवाना किया। रैली में स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लिए स्वयंसेवी नारे लगाते पुरोड़ी बाजार पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों और दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के प्रति आगाह कर कागज और कपड़े के थैलों के प्रयोग का आग्रह किया। बाजार में बिखरी पालीथिन थैलियों को एकत्र कर महाविद्यालय लाया गया, जिसका उचित निस्तारण किया जायेगा। रैली में डा.आराधना भंडारी, डा.पवन भट्ट, अर्जुन सिंह, अंकित दास, मनीष, नीलेश,आयुषी, मनजीत, अनीशा, बनिता, निधि, हिमांशी, शिवानी, नेहा, आरती, डिंपल आदि शामिल रहे।