तेरी झलक अशर्फी के गायक जावेद अली दून में मचाएंगे धमाल

देहरादून। तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली बातें करे दो हर्फ़ी, वो बोल जिन्होंने तहलका मचा दिया। अब वही तहलका देहरादून में मचने वाला है। सुपर डुपर हिट फिल्म पुष्पा के इस गीत को गाने वाले जावेद अली 20 अप्रैल को देवभूमि उत्तराखंड विवि के कल्चरल फेस्ट पिनाक में प्रस्तुति देने आ रहे हैं। वे इस कार्यक्रम में कई और प्रस्तुतियां भी देंगे। वहीं पिनाक में मशहूर उत्तराखंडी गायिका प्रियंका मेहर 22 अप्रैल को अपने गानों से समां बांधेंगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के उपकुलाधिपति अमन बंसल ने बताया कि कल्चरल फेस्ट से पहले 19 अप्रैल को नवधारा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा दूसरे संस्थानों के छात्र विभिन्न वर्किंग मॉडल्स पेश करेंगे। जिसमें इंजीनियरिंग,एग्रीकल्चर, फार्मेसी, बेसिक साइंसेज, आर्किटेक्चर आदि से जुड़े हुए मॉडल्स होंगे।


Exit mobile version