04/08/2024
सिंचाई गूल में फंसा मिला रिजवान का शव
हल्द्वानी(आरएनएस)। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के शनी बाजार इलाका निवासी मोहम्मद हसनैन के 8 साल की बेटे रिजवान का शव इंदिरा नगर नाले में बहने के 5 दिन बाद रविवार को बरेली रोड स्थित जयपुर बीसा में एक सिंचाई गोल में फंसा मिला। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि बीते बुधवार की शाम पांच बजे रिजवान बारिश के दौरान नाले में बह गया था। पांच दिन से एसडीआरएफ, पुलिस और नगर निगम की टीम उसकी तलाश कर रही थीं। रविवार सुबह जयपुर बीसा के स्थानीय लोगों ने सिंचाई गूल में शव फंसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके परर पहुंची टीम ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।