सिख समाज ने सीएम की लम्बी आयु के लिए गुरुद्वारे में की अरदास

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड सिख विकास परिषद अध्यक्ष बलजीत सोनी के नेतृत्व में सिख समाज ने रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा साहिब में उनकी लम्बी आयु व स्वस्थ जीवन के लिए अरदास का आयोजन किया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी जसप्रीत सिंह द्वारा अरदास की गई व बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों के उपरान्त सेवादारों द्वारा कढ़ाह प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर रेसकोर्स गुरुद्वारे के अध्यक्ष बलबीर सिंह, श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरबक्श सिंह, महासचिव गुलज़ार सिंह, पटेलनगर गुरुद्वारे के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, गुरप्रीत जोली, इंदरजीत सिंह, बिट्टू कोचर, कार्यक्रम संयोजक बलजीत सोनी व सिख समाज से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।