शुल्क माफी को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में नूतन सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के शुल्क माफी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को परिसर निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोविड-19 के चलते बहुत से छात्र-छात्राओं के परिवारों में आर्थिक संकट गहरा रहा है। जिसके चलते बहुत से छात्र-छात्राएं पूर्ण शुल्क देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने नूतन सत्र में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार की अतिरिक्त शुल्क नहीं लिये जाने की मांग की। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजन चंद्र जोशी, एसएफडी प्रमुख ललित कनवाल, जिला संयोजक नवीन नैनवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुनय पांडे, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, कमल नेगी, आशीष जोशी, शैलेंद्र पवार, नियम तिवारी, अनिल कनवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।