किसानों के नाम दर्ज़ हो श्रेणी 7क की भूमि

अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर श्रेणी 7 (क) की भूमि को किसानों के नाम करने की मांग करते हुए कहा है कि अल्मोड़ा जनपद में इस श्रेणी के धारक किसानों ने 6-7 वर्ष पूर्व सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर भूमि उनके नाम करने की मांग सरकार के एक शासनादेश के अनुसार की थी। अल्मोड़ा जनपद में ही सैकड़ों किसानों ने लाखों रुपये सरकार के आदेश पर राजस्व विभाग में जमा कराये किंतु कुछ किसानों को छोड़ शेष किसान इस सुविधा से आज भी वंचित हैं जबकि वे शुल्क जमा कर चुके हैं इसलिए पत्र में शीघ्र भूमि शीघ्र किसानों के नाम करने की मांग की गयी है। पत्र में  ब्रह्मानंद डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, गोपाल सिंह बनौला के हस्ताक्षर हैं।


Exit mobile version