श्रमिक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की

विकासनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर सेलाकुई में कंपनी में करने वाले एक श्रमिक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने शव विकासनगर उपजिला चिकित्सालय की डॉक्टरगंज स्थित मोर्च्यूरी में भेज दिया है। सेलाकुई थाना पुलिस को अपराह्न सूचना मिली कि हरिपुर सेलाकुई में एक युवक ने अपने को कमरे में बंद कर पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से निकालकर अस्पताल ले गयी। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक पंकज कुमार (20) पुत्र जुग्गी लाल मोरिया निवासी गांव बरौली फैजाबाद थाना मवई जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश अपने भाई के साथ हरिपुर सेलाकुई रहता था। भाई के कंपनी में चले जाने के बाद पंकज कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से उसका भाई गुमसुम चल रहा था और कुछ बातचीत नहीं कर रहा था। एसओ सेलाकुई ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी। युवक ने क्यों आत्महत्या की सभी कारणों की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!