श्रद्धालुओं ने निकाली लक्ष्मणझूला में जगन्नाथ यात्रा

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला में सोमवार को भगवान जगन्नाथ की यात्रा सादगी के साथ निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु राधे-राधे की धुन पर खूब झूमे।
सोमवार को लक्ष्मणझूला स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से जगन्नाथ यात्रा को प्रयत्न एक समाजिक संस्था और मोहल्ला समिति ने सादगी के साथ निकाला। संस्था अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने बताया कि बीते चार साल से लक्ष्मणझूला में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाती थी। लेकिन बीते वर्ष की तरह इस साल भी कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप से किया गया। यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ बहन सुभद्रा और भाई बलदाऊ नगर भ्रमण पर निकले। यात्रा के दौरान मधुबन आश्रम के इस्कॉन ग्रुप ने भी साथियों के साथ अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद, सेनेटाइजर एवं मास्क बांटे गए। यात्रा में विधि गुप्ता, विनीता नौटियाल, मीनाक्षी भंडारी, इस्कॉन ग्रुप से दीपक, दीनदयाल, गोपाल, बाला देवी, राघव गुप्ता, मान्यता गुप्ता, अभिनव सचदेवा, राधा चौहान, राकेश अग्रवाल, सीताराम बाबा आदि श्रद्धालु शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!