शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान
रुद्रपुर। आवास विकास चौकी के निकट शॉर्ट सर्किट से एक शोरूम में भयंकर आग लग गई। जिससे शोरूम का सारा सामान जल कर राख हो गया। दमकल विभाग की सात गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।
तपस्या विहार कालोनी निवासी मनीष अग्रवाल पुत्र चंद्र प्रकाश का आवास विकास क्षेत्र में भवानी इंटरप्राइजेज के नाम से शोरूम है। शनिवार की सुबह सात बजे शार्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गई। भयंकर धुंआ उठते देख कर आसपास के लोग जमा हो गए। किसी ने शोरूम स्वामी मनीष को सूचना दी, जिस पर वह मौके पर पहुंचे। सभी सौ नंबर पर डायल कर रहे थे, लेकिन यह नंबर बदल चुका था। किसी तरह दमकल को सूचना मिली तो दमकल मौके पर पहुंची। आग की विकरालता को देखकर सात दमकलें आग पर काबू करने पहुंच गई। दुकान के साथ ही दूसरी मंजिल पर बना मकान भी जल गई। मनीष शोरूम के ऊपर ही रहते थे, लेकिन तपस्या विहार कॉलोनी में नया मकान बनाने पर वह एक हफ्ते पहले ही शिफ्ट हो गए थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग में एसी, कंप्यूटर, लैपटॉप, वाशिंग मशीन, गीजर आदि के साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जल गई है। आग से करीब 20 लाख की क्षति का अनुमान है।