शॉर्ट फिल्म डेंगू रिलीज

हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार स्थित एक होटल में हरिद्वार के समाजसेवी डा. विशाल गर्ग द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म ‘डेंगू को रिलीज किया गया। वर्तमान समय में कोरोना के साथ डेंगू बुखार के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए डेंगू शॉर्ट फिल्म में हरिद्वार के कलाकारों ने ही भूमिका निभाई है। पूरी फिल्म मध्य हरिद्वार में रहने वाले शर्मा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म के मुख्य किरदार राम भरोसे शर्मा हैं और इस किरदार को ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज ने अदा किया है। शर्मा परिवार के राम भरोसे शर्मा खुद को कोरोना योद्धा समझते हैं और लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताते रहते हैं। लेकिन राम भरोसे शर्मा डेंगू को भूल जाते हैं और आखिर में डेंगू का डंक शर्मा को अस्पताल पहुंचा देता है। फिल्म में डाक्टर की भूमिका निभाने वाले डॉ विशाल ने पत्रकारों को बताया कि समाज में आज जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उधर डेंगू का भी सीजन शुरू हो गया है। डेंगू के कारण हरिद्वार में कारोबारी की मौत भी हो चुकी हैं। लोगों को कोरोना और डेंगू दोनों के प्रति जागरूक करने के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म का लेखन और डायरेक्शन एमएस नवाज, फिल्मांकन और एडिटिंग का कार्य विवेक शर्मा ने किया है। कलाकारों में विभाष मिश्रा, सुप्रिया शर्मा, सचिन अरोड़ा, विवेक शर्मा, श्रद्धा शर्मा, सिमरन कौर, कमल रामानुज, लवली, देवांश शर्मा, अंकित आदि शामिल हैं। फिल्म में सुनील अरोडा, अनिल भास्कर, डा. पीके धवन आदि ने भी सहयोग किया है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *