शार्ट सर्किट से लगी गोशाला में आग, 9 मवेशियों की मौत

क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया
पिथौरागढ़। तहसील के चौकोड़ी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से एक गोशाला राख हो गई और एक ही परिवार के 9जानवरों की मौत हो गई ।
घटना मंगलवार की रात्रि दो बजे के आसपास भगवान सिंह राठौर के घर के पास लगे बिजली पोल से घर तक लगे तार में शार्ट सर्किट हो गया और आग मीटर तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से भगवान सिंह मेहरा पुत्र गोपाल सिंह मेहरा की गोशाला जल गई। गोशाला में बंधी एक दुधारु भैंस, एक गाय, दो बछड़े और पांच बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगते ही स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से सुबह तक आग बुझाई जा सकी। सूचना मिलने पर बुधवार की प्रात: प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। विधायक मीना गंगोला ने प्रशासन से संबंधित विभाग से पीडि़त परिवार को तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार हिमांशु जोशी, कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा निगम, वन रेंजर, उप राजस्व निरीक्षक ,सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चुफाल, मनोज कुमार सानी , हरीश कोरंगा, गोल्डी खड़ायत, मंडल अध्यक्ष भाजना धीरज बिष्ट आदि लोग मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्साधिकारी डा. राकेश पाठक ने मृत जानवरों का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। हरीश कोरंगा ने बताया कि इस स्थान पर पोल में तार गड़बड़ थे। इस बारे में एक दर्जन बार ऊर्जा निगम को सूचना दी गई, परंतु इसके बाद भी तार ठीक नहीं किए गए। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश बना हुआ है।