शिक्षिका ने लगाया प्रधानाचार्य पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग और उत्पीड़न का आरोप
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका ने स्कूल की प्रधानाचार्य पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर सौंप कर विद्यालय की प्रधानाचार्य पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। शिक्षिका का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो प्रधानाचार्य ने उसके मुंह पर थूक दिया। आरोप है कि वह उसके खिलाफ छात्रों को भी भड़काती है। शिक्षिका ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस ने स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं के बीच आपसी विवाद चल रहा है। मामले के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराने के साथ ही मामले में जांच की जा रही है।