शिक्षिका ने दो शिक्षकों पर लगाया छेड़खानी का आरोप

रुड़की।  एक शिक्षिका ने अपने ही विद्यालय दो शिक्षकों पर छेड़खानी और अभद्रता का आरोप लगाया। करीब एक माह पहले मुख्यमंत्री से भी मामले में शिकायत की गई थी। शिक्षिका इंटर कॉलेज में पढ़ाती हैं। प्रबंध संचालक कुंदन सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप होने के कारण जिले स्तर से टीम गठित की गई है। शिक्षिका की ओर से लगाए गए आरोप की जांच की जा रही है।