शिक्षकों की कमी को लेकर होटल मैनेजमेंट संस्थान के छात्रों ने संस्थान में की तालाबंदी
अल्मोड़ा(आरएनएस)। अल्मोड़ा में होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने शुक्रवार को संस्थान में तालाबंदी की। उन्होंने आरोप लगाया है कि दो माह से उनके पास फैकल्टी न होने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन एवं सरकार को पत्र भी दिए हैं। छात्रों का कहना है कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन उनके पत्र व मुख्यमंत्री पोर्टल में की गई शिकायत का कोई जवाब उन्हें नहीं मिला है। जिस कारण उन्हें होटल मैनेजमेंट संस्थान में आज तालाबंदी करनी पड़ रही है। तालाबंदी करते हुए छात्र-छात्राओं ने प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उन्हें फैकल्टी उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। होटल मैनेजमेंट के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र मर्तोलिया ने बताया कि निदेशालय और शासन स्तर पर लगातार पत्राचार किया गया है फैकल्टी की नियुक्ति शासन स्तर से स्वीकृति के उपरांत ही होती है तथा संस्थान स्तर से नियुक्ति नहीं होती है तथा संस्थान द्वारा निदेशालय और शासन को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान में कम से कम सात फैकल्टी होनी चाहिए पर वर्तमान में केवल दो ही फैकल्टी उपलब्ध होने के कारण परेशानी हो रही है और कक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है। हम प्रयास कर रहे हैं कि शीघ्रातिशीघ्र संसथान में पूर्व से कार्य कर रहे संविदा प्रवक्ताओं को सेवा विस्तार मिल जाय जिससे छात्रों का शिक्षण सुचारु रूप से चले और दिसंबर माह में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं कोर्स को पूरा करते हुए समय पर सम्पादित हों। धरने में बैठने वालों में अमान, ईशान शाह, पूजा बिष्ट, अश्वनी कनवाल, शेखर नेगी, गौरव थापा, सुगंधा, सुशांत सिंह, दीक्षा आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।