गुरुकुल : शिक्षकों का 70 प्रतिशत कटा वेतन जारी
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारियों का काटा गया 70 प्रतिशत वेतन जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से ग्रांट प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने काटा गया वेतन जारी किया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते फरवरी माह में विवि के स्थाई कर्मचारियों के वेतन में 70 प्रतिशत की कटौती कर दी थी। जिसे लेकर विवि के कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से पर्याप्त मात्रा में ग्रांट (अनुदान) प्राप्त न होने के कारण विवि प्रशासन को कर्मचारियों के वेतन में कटौती करनी पड़ गई थी। अब विवि को यूजीसी की ओर से ग्रांट प्राप्त हो गई है। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 70 प्रतिशत काटा गया वेतन कर्मचारियों को जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में करीब 170 स्थाई शिक्षक और कर्मचारी है। जिनके वेतन में कटौती की गई थी। फरवरी माह में अस्थाई शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की गई थी। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि फरवरी माह में विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन में 70 प्रतिशत की कटौती करनी पड़ गई थी। यूजीसी से ग्रांट प्राप्त होने के बाद विवि के कर्मचारियों को कटौती किया गया वेतन अब जारी कर दिया गया है।