शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं पर मंथन

काशीपुर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला शाखा की भ्रमण कार्यक्रम के तहत आशासकीय विद्यालय के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा, जिला मंत्री अजय शंकर कौशिक, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार शर्मा ने विभिन्न कॉलेजों में बैठक की। इस दौरान अनुदान के संबंध में उत्पन्न समस्याओं व अध्यापकों की अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही एनपीएस की धनराशि को सीधे प्रान खातों में स्थानांतरण करने, अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के गोल्डन हेल्थ कार्ड, वेतन बजट कजा समय से निर्गत होना, शिक्षकों की तदर्थ सेवाओं का लाभ, विनियमितिकरण जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही ब्लाक व जिला स्तरीय बैठक के सुझाव दिए गए। मौके पर डॉ.किरन सिंह, अमरनाथ मिश्रा, सत्यपाल सिंह, प्रमोद कुमार, कुमार अमित नारंग, अरविंद कुमार वर्मा, राजू गौतम, मनोज कुमार शर्मा, प्रिया, ममता कोहली, डॉ.प्रगति शर्मा, जगदीश चंद्र पांडे, गुलाब चंद्र, श्वेता रानी, अखिलेश कुमार, नितिन चौहान, बिंदिया, शैली कौशिक, शिल्पी चतुर्वेदी, हरपाल सिंह, प्रवीण कुमार अरोड़ा, रावेंद्र चौहान रहे।