शिक्षक ने की 12वीं कक्षा की छात्रा से अश्लील छेड़खानी

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल मे राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी से एक टीचर द्वारा छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी के अध्यापक त्रिलोक सिंह बेलवाल ने कक्षा 12 की एक छात्रा के साथ अश्लील छेड़खानी की। इसके बाद छात्रा द्वारा इस मामले को अपने अभिभावकों बताया गया। अभिभावकों द्वारा मामले को स्कूल प्रशासन को अवगत करवाया गया, जिसके बाद आज उक्त टीचर को आज स्कूल में बुलाया गया।
स्कूल की अन्य छात्राओं का कहना भी है कि उक्त टीचर को यहाँ से हटाया जाए। स्कूल प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द टीचर को यहां से कहीं और भेज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि टीचर अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है व संविदा पर नियुक्त है।


Exit mobile version