शिक्षक का स्थानांतरण होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
रुड़की(आरएनएस)। लंढौरा आईटीआई कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन के टीचर का ट्रांसफर होने पर छात्रों ने उन्हें वापस बुलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि इलेक्ट्रिशियन के टीचर उन्हें अच्छी तरह से पढ़ाते थे। लंढौरा राजकीय आईटीआई कॉलेज में करीब 80 छात्र इलेक्ट्रिशियन डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे हैं। कुछ दिन पहले कॉलेज के इलेक्ट्रिशियन के टीचर का ट्रांसफर गैरसैंण हो गया था। कॉलेज के छात्रों का कहना है कि इलेक्ट्रिशियन के टीचर का ट्रांसफर होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्रों का यह भी आरोप है कि कुछ टीचर काफी लेट आते हैं। और बच्चों के लेट होने या गैर हाजिर होने पर उन्हें परेशान किया जाता है। मंगलवार को छात्रों ने प्रदर्शन कर ट्रांसफर हुए टीचर को वापस बुलाने की मांग की। छात्रों इन संबंध में प्रधानाचार्य को पत्र देकर शिक्षक को वापस बुलाने की मांग की है। उधर, प्रधानाचार्य खादिम अली का कहना है कि इलेक्टिशियन के टीचर का प्रमोशन होने से उनका ट्रांसफर गैरसैंण हुआ है। प्रधानाचार्य का कहना है कि कॉलेज में दूसरे इलेक्ट्रिशियन की तैनाती कर दी गई है।