
अल्मोड़ा। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मौन जुलूस निकाला। जुलूस चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क से शुरू होकर मिलन चौक और मुख्य बाजार होते हुए पुनः चौघानपाटा में समाप्त हुआ। शिक्षकों ने सरकार से प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने, पदोन्नतियां करने और स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक विगत माह से अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार और विभाग की ओर से अब तक वार्ता तक नहीं की गई है। इस रवैये से शिक्षकों में गहरी नाराजगी है। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपाल सिंह चिलवाल, जिला मंत्री राजू महरा, मदन भंडारी, मीनाक्षी जोशी, राधा लस्पाल, लता वर्मा, कैलाश सिंह डोलिया, हीरा सिंह बोरा, धर्मवीर सिंह, विनोद पपनै, शिवराज बिष्ट, भारत भूषण जोशी, गोविंद रावत, खुशहाल महर, नितेश कांडपाल, ललित तिवारी, विरेंद्र सिजवाली, हरिवंश बिष्ट, किशन खोलिया, त्रिवेंद्र सिंह, बृजेश डसीला, भोला दत्त पंत, ललित मोहन तिवारी, दीप चंद्र पांडे, दीपप्रकाश जोशी, जीवन लाल साह, मेघा मनराल, गौरव डालाकोटी, प्रमोद चंद्र, हीरा डोबाल, नरेश पांडे, पीसी जोशी, मनोज बिष्ट, मनीष कुमार, अनुराधा जनौटी, ज्योति पांडे, बीना तिवारी, मोनिका वर्मा, रेखा जोशी, शुभलक्ष्मी पंत, केसर सिंह, राजेंद्र खड़ायत, हुकम सिंह, रेनू टम्टा, दीपा उप्रेती और इंद्रा अल्मिया सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।