शिक्षक भर्ती में शामिल करने को शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा

देहरादून। एनआईओएस डीएलएड टीईटी एवं सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग उठाई।
बुधवार को अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल यमुना कॉलोनी स्थित शिक्षा मंत्री आवास पहुंचा। युवाओं ने बताया कि हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में एनआईओएस डीएलएड टीईटी एवं सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सम्मलित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपते हुए चयन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग उठाई। इस दौरान चंदन सिंह बोहरा, दीपक कुमार, संदीप खत्री, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, श्रवण कुमार, अनूज, मनीषा शर्मा, परमजीत सैनी, रीना, कपिल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version