18/12/2021
शिक्षा विभाग ने जारी की स्कूलों की अवकाश तालिका
देहरादून। उत्तराखंड में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2022 में अवकाश तालिका जारी कर दी गई है निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं कि इस वर्ष 2022 में 243 दिन विद्यालय खुलेंगे जबकि 74 रविवार सहित सार्वजनिक अवकाश रखे गए हैं जिलाधिकारी द्वारा तीन स्थानीय अवकाश और प्रधानाध्यापक द्वारा तीन विवेकाधीन अवकाश के अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश 35 दिन और शीतकालीन अवकाश 13 दिन के रखे गए हैं। राज्य के प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु ग्रीष्मकालीन / शीतकालीन अवकाश के साथ अन्य अवकाश हेतु वर्ष 2022 की अवकाश तालिका तैयार की गई है। वर्ष 2022 की अवकाश तालिका में निर्धारित कुल कार्य दिवसों का आवंटन किया गया है।