
देहरादून(आरएनएस)। शिक्षा विभाग त्रिस्तरीय कैडर निर्धारण में शिक्षकों से भी रायशुमारी करेगा। शिक्षकों के सुझावों को ड्राफ्ट में शामिल किया जाएगा। इसके माध्यम और बेसिक निदेशक के साथ ही दोनों मंडलों के निदेशक शिक्षक संगठनों के साथ बैठक करेंगे। 20 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की अध्यक्षता में अफसरों संग प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में यह आश्वासन दिया गया। संघ के साथ सचिवालय में हुई बैठक में त्रिस्तरीय कैडर में शिक्षकों के सुझाव के अलावा प्राइमरी शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में एक बार गृह जनपद में अंतरजनपदीय स्थानांतरण का लाभ दिए जाने की मांग रखी। समग्र शिक्षा में तैनात शिक्षकों का आहरण वितरण अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी को नियुक्त करने, प्राइमरी शिक्षा में वरिष्ठ प्रधानाध्यापक का पद उच्चीकृत कर तीसरी पदोन्नति का लाभ देने के साथ ही बेसिक शिक्षा खेलकूद प्रतियोगिता के लिए संकुल, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश स्तर पर धनराशि बढ़ोतरी को लेकर सकारात्मक आश्वासन मिला है।
इसके लिए प्राइमरी शिक्षा निदेशक से प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। बैठक में हाईकोर्ट की रोक के बावजूद सेवानिवृत्त शिक्षकों से वेतनमान 17140 के मामले में वसूली पर शिक्षा सचिव ने चिंता जताई। बैठक में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, अपर सचिव एमएस सेमवाल, अनुभाग अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, प्राइमरी शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल, प्रशासनिक अधिकारी अनूप दुबे, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा, महामंत्री जगवीर खरोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चौहान, संयुक्त मंत्री सुरेश प्रसाद भट्ट समेत अन्य मौजूद रहे।