Site icon RNS INDIA NEWS

शीशमबाडा प्लांट स्थानांतरण को लेकर विधायक से मिला पछुवादून संयुक्त समिति का प्रतिनिधिमंडल

विकासनगर। शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के खिलाफ स्थानीय लोग फिर से एकजुट होने लगे हैं। पछुवादून संयुक्त समिति ने सहसपुर विधायक से मुलाकात कर प्लांट स्थानांतरित करने की मांग की है। समिति ने विधायक से पूछा कि नगर निगम ने प्लांट को शिफ्ट करने का प्रस्ताव एक साल पहले पारित कर चुका है, लेकिन अभी तक प्लांट हटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। समिति ने विधायक से जिला प्रशासन, नगर निगम, प्राक्कलन समिति की संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी है कि प्लांट शिफ्ट न होने पर क्षेत्र की जनता आंदोलन को मजबूर होगी। मंगलवार को पछवादून संयुक्त समिति का प्रतिनिधिमंडल शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या और स्थांनातरण को लेकर स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर से मिला। समिति ने विधायक पुंडीर से पूछा कि पिछले साल 25 अप्रैल को नगर निगम की बैठक में प्लांट स्थानांतरण का प्रस्ताव पारित हुआ था। प्लांट स्थानांतरण के लिए जगह तलाशने की कमेटी गठित की गयी। लेकिन कोई ठोस नतीजा अब तक क्यों सामने नहीं आया। कहा कि समिति कोर्ट व एनजीटी में मामला पहुंचा चुकी है।समिति ने कहा कि प्लांट का संचालन पुरानी कंपनी को बदलकर नई कंपनी को सौंपा गया। लेकिन प्लांट के संचालन में कोई सुधार नहीं आया। दुर्गंध से लोग परेशान हैं। बीमारियां फैल रही हैं। लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं। समिति ने विधायक से तत्काल शासन प्रशासन स्तर पर मामले का निस्तारण करने, प्लांट को स्थानांतरित करवाने की मांग की। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने नगर आयुक्त व जिलाधिकारी से समय लेकर बैठक निर्धारित कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड़, राजेंद्र राज गंगसारी, प्रकाश भट्ट, शूरवीर चौहान, गणेश सकलानी, अमित पंवार, अशोक नेगी, वीरेंद्र बलूनी, नीलम थापा, सपना शर्मा, बिना बमराडा, पूनम पंवार, कुसुम भट्ट, उमा देवी, बालकिशन सहगल, राजेश कुमार, रायसिंह, प्रेम कोठारी, अरुण कुमार, अमित अग्रवाल, अशोक जोशी, अश्वनी गर्ग शामिल रहे।


Exit mobile version