Site icon RNS INDIA NEWS

शीशमबाड़ा प्लांट शिफ्टिंग को लेकर विधायक पुंडीर ने की शहरी विकास सचिव से मुलाकात

विकासनगर। सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शीशमबाड़ा प्लांट को हटाये जाने को लेकर शहरी विकास सचिव विनोद सुमन से मुलाकात की। विधायक ने सचिव से कहा कि मुख्यमंत्री ने जगह चिन्हित कर यथाशीघ्र प्लांट को शिफ्ट करने के शहरी विकास विभाग को जो निर्देश दिए हैं उस पर अब तक क्या कार्रवाई की गयी है। विधायक का दावा है कि शहरी विकास सचिव ने आश्वस्त किया है कि जगह चिन्हित की जा रही है। कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है उन पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि हाल में मुख्यमंत्री को शीशमबाड़ा प्लांट शिफ्ट करने को लेकर वार्ता की गयी थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने शहरी विकास सचिव और डीएम से फोन पर वार्ता करने के साथ ही जगह चिन्हित कर प्लांट को शिफ्ट किये जाने को लेकर पत्र भी भेजा। इस पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को उन्होंने शहरी विकास सचिव विनोद सुमन से वार्ता की है। कहा कि शहरी विकास सचिव को इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर प्लांट को शिफ्ट करने की बात की गयी है। जिस पर शहरी विकास सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि प्लांट शिफ्टिंग को लेकर जगह के चिन्हीकरण को लेकर समिति गठित की गयी है। समिति जगह चिन्हित करने का काम कर रही है। कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया है उनपर भी चर्चा चल रही है। चयनित स्थल यदि उचित पाये जाते हैं तो जल्द शिफ्टिंग को लेकर कार्रवाई की जायेगी। विधायक ने कहा कि शीशमबाड़ा से हर हालत में प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना है। प्लांट को किसी भी कीमत पर शीशमबाड़ा में नहीं रहने दिया जायेगा।


Exit mobile version