शीशमबाड़ा प्लांट हटाने की मांग को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन
विकासनगर। शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कूड़े में दुबारा आग लगने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं। मुख्यमंत्री के झाझरा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सेलाकुई के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। प्लांट शिफ्ट न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के नेतृत्व में सेलाकुई के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मुख्यमंत्री और नगर निगम के तमाम आदेशों तथा निर्देशों के बावजूद प्लांट का प्रबंधन कर रही कंपनी मनमानी कर रही है। प्लांट से दुर्गंध को अब तक बंद नहीं किया गया है। गरमी के मौसम में प्लांट से निकल रही जहरीली दुर्गंध से क्षेत्र में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। सवा महीने के भीतर गुरुवार को फिर प्लांट के कूड़े में आग लगी है। जिससे क्षेत्र में जहरीला धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने की दिक्कत हुई और दम घुटने लगा। खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर दुष्प्रभाव पड़ा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कई बार प्लांट को हटाने के लिए आंदोलन भी किये गये। सरकार ने कई बार प्लांट हटाने की घोषणा भी की। लेकिन अब तक प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया। जिससे स्थानीय लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश को बुलाकर तत्काल प्लांट को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व उपप्रधान सेलाकुई अनिल नौटियाल, बलवीर गुसाईं, संजय सहगल, नरगिस कश्यप, विनोद पाल, दिनेश तिवारी, ममता ठाकुर, गणेश रतूड़ी, विनय पाल आदि शामिल रहे।