शीशम के गिल्टे लदी तीन बाइक सीज, तस्कर फरार

रुद्रपुर। रनसाली रेंज क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध पातन कर ले जा रहे तीन गिल्टे कब्जे में लेकर तीन बाइकों को सीज कर दिया। रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने बताया कि शनिवार की रात में वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर रही थी। बिचई क्षेत्र में जंगल में अवैध पातन की सूचना मिलने पर मध्य रात्रि में वन विभाग की टीम ने घेराबंदी की। रनसाली कक्ष चार में उत्तर दिशा में जंगल की ओर तीन बाइकों की लाइट दिखाई दी। वन विभाग की टीम ने जैसे ही बाइकों को रोकने का इशारा किया। बाइक सवार बाइक छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। बाइकों में रस्सी से शीशम के गिल्टे बंधे थे। रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने बताया कि वन अधिनियम में तीनों बाइकों के स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाइकों के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर बाइक स्वामियों का पता लगाया जा रहा है। टीम में वन दरोगा रामसिंह रावत व पुष्पेंद्र चौहान, भाष्कर जोशी, कमल सिंह मेवाड़ी, राजकुमार, महाजन राणा, कुश खेड़ा शामिल रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!