शीशम और सिरस की लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी

रुड़की(आरएनएस)।  वन विभाग की टीम ने शनिवार को शीशम और सिरस के पेड़ से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया। सुल्तानपुर क्षेत्र में लगातार हो रहे पेड़ों के कटान की सूचना पर शनिवार सुबह रुड़की एसओजी की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें निहंदपुर गांव से शीशम और सिरस से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरती हुई दिखाई दी। टीम ने ट्रैक्टर चालक को रोककर पूछताछ की तो पेड़ों के अवैध कटान की बात सामने आई। इसके बाद एसओजी की टीम ने लक्सर स्थित वन विभाग की चौकी पर ट्रैक्टर ले जाकर इस पर कार्रवाई की। वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक राजवीर और ठेकेदार भूपेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ मनोज भारती, देवेन्द्र, आकाश, सुमित सैनी, गुरजंट सिंह शामिल रहे।