शौर्य दिवस के रूप में मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को किया नमन
अल्मोड़ा। 25 वां कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में छावनी क्षेत्र ईदगाह स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, गैरीसन अल्मोड़ा के प्रभारी कमान अधिकारी कैप्टन अमनदीप सिंह, ना० सूबेदार मदन सिंह, वीर नारियों समेत पूर्व सैनिकों, संभ्रांत नागरिकों, जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कारगिल दिवस के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा सर्वोपरि है, जिन जवानों, सैनिकों ने देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान किया है हमें उन पर गर्व करना चाहिए। जिन वीर सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए, उन्हें याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये। गैरीसन अल्मोड़ा के सैन्य टुकड़ी द्वारा शहीदों के सम्मान में सलामी दी गई तथा 02 मिनट का मौन रखा गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सरस्वती माया घले, पत्नी शहीद नायक हरी बहादुर घले सेना मेडल, सावित्री देवड़ी पत्नी शहीद लांस नायक हरीश देवड़ी, कमला देवी पत्नी शहीद राजेन्द्र सिंह एवं मुन्नी देवी पत्नी शहीद हवलदार पूरन सिंह को शॅाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से नि) सीएसके गुप्ता ने वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध के कारणों एवं कारगिल विजय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कारगिल युद्ध भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए जीता। उन्होंने बताया इस युद्ध में देश के 527 जवान शहीद हुए थे। वहीं शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सैनिक लीग अल्मोड़ा सीपीओ दिनेश चन्द्र तिवारी, आ० कैप्टन हीरा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी हरीश सिंह, विजय शंकर, महेन्द्र सिंह मेहरा, राजकुमार बिष्ट, कैलाश चन्द्र काण्डपाल, देवेन्द्र कुमार, मदन सिंह, हेमन्त लाल वर्मा, ब्लॉक प्रतिनिधि हवलदार पूरन सिंह सिराड़ी, सूबेदार एम० एस० बिष्ट, सीपीओ सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सीपीओ एस०एस० बिष्ट, पीजी गोस्वामी, विनोद गिरि, सुरेन्द्र लाल टम्टा, पूरन सिंह मेहता, राजेश बिष्ट, गैरीसन अल्मोड़ा के जेसीओ, जवान, गौरव सेनानी सैनिक/वीर नारियां, एन०सी०सी० कैडट एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।