शारदा पब्लिक स्कूल में मनाया ग्रैंडपेरेंट्स डे
अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया। साथ ही क्रिसमस के आगमन पर प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप टम्टा रहे। बच्चों के नाना-नानी और दादा-दादी को समर्पित इस कार्यक्रम में प्रकाश जोशी, शेखर लखचौरा आदि सहित अभिभावकगण और बच्चों के नाना-नानी, दादी-दादी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि और अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विविध प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें स्वागत गीत, जोकर डांस, विविध विषयों पर आधारित थीम डांस, मोबाइल थीम पर आधारित डांस, हुला हूप डांस, रेट्रो और पहाड़ी नृत्य प्रमुख थे। इसके साथ ही बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया जिनमें सभी दादा-दादी और नाना नानी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।