04/01/2022
शारदा नहर किनारे संदिग्ध हालत में मिले युवक के कपड़े व साइकिल
रुद्रपुर। शारदा नहर के किनारे अज्ञात व्यक्ति के कपड़े व साईकिल मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बरामद सामान को जप्त कर जांच शुरू कर दी है। झनकईया कालापुल के बीच शारदा नहर स्थित है। मंगलवार की सुबह को किसी अज्ञात व्यक्ति के कपड़े, जूते व एक साइकिल संदिग्ध हालत में पड़ी हुई थी। जिसकी जानकारी राहगीरों ने झनकईया पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामान को कब्जे में लेकर उसके स्वामी की तलाश शुरू कर दी है। झनकईया थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि शारदा नहर के किनारे संदिग्ध हालत में एक युवक के कपड़े व साइकिल मिली है, उसको कब्जे में लेकर उसके स्वामी की खोजबीन की जा रही है। फिलहाल थाना क्षेत्र से किसी भी युवक के लापता होने की तहरीर व जानकारी नहीं मिली है।