शारदा नदी में डूब रहे तीन श्रद्धालुओं को बचाया

चम्पावत। यूपी से मां पूर्णागिरि दर्शन को आए तीन श्रद्धालुओं को तैराक पुलिस ने शारदा नदी में डूबने से बचा लिया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है। शनिवार को पीलीभीत, यूपी निवासी हरिओम पुत्र मेवाराम, टाइगर यादव पुत्र प्यारे मोहन और अक्षय सिंह पुत्र दामोदर मां पूर्णागिरि दर्शन कर शारदा घाट में स्नान के लिए आए थे। तैराक पुलिस टीम के राकेश गिरी ने बताया कि स्नान करते समय तीनों युवक गहरे पानी में डूबने लगे जिन्हें समय रहते बचा लिया गया। बचाव टीम में दिनेश कोहली, गोताखोर रविंद्र पहलवान, पीएसी विनोद पंत, जावेद जाफरी रहे।