शराब ठेके में तोड़फोड़ पर केस दर्ज

देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में शराब ठेके में तोड़फोड़ करने के मामले में एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है। राजपुर थाना प्रभारी के मुताबिक भानू कर्णवाल ने बताया कि डाकपट्टी में उनका अंग्रेजी शराब का ठेका है। आरोप है कि रात को साढ़े नौ बजे एक व्यक्ति अजय राणा निवासी राजपुर नशे की हालत में ठेके पर आया और दुकान के अंदर घुसकर कर्मचारियों के साथ गालीगलौच और मारपीट करने लगा। दुकान में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें..