Site icon RNS INDIA NEWS

शराब पीकर वाहन चलाने पर तीन वाहन सीज

पौड़ी(आरएनएस)।  शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनके वाहन सीज कर दिए। इसी के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले सात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई गई है। इस साल अभी तक शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में पुलिस ने साढ़े चार सौ वाहनों को सीज कर दिया है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अभियान चला रही है। इन मामलों में जहां वाहनों को सीज कर दिया जा रहा है वहीं ऐसे वाहन चालकों के डीएल के निरस्तीकरण की संस्तुति भी की जा रही है ताकि ऐसे मामलों पर अंकुश लग सके। एसएसपी ने बताया कि वाहन दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रखा गया है। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को पहले से ही दिशा-निर्देश जारी किए गए है। पुलिस सार्वजिनक स्थानों पर शराब पुीकर हुंडदंग करने वालों से भी सख्ती से निपट रही है। कोटद्वार में पुलिस टीम ने अलग अलग जगहों पर 7 हुड़दंग करने वालों के पर चालानी कार्रवाई की है। जबकि शराब पीकर वाहन चलाने 3 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।


Exit mobile version